The Mayandana Bureau, Lucknow News: लखनऊ के प्रमुख 10 होटलों को रविवार को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने ईमेल के जरिए होटलों को धमकाया कि यदि 55,000 डॉलर ($55000) यानी लगभग 46 लाख 24 हजार 288 रुपये की फिरौती (Extortion) नहीं दी गई, तो होटलों में बम विस्फोट (Bomb Explosion) कर देंगे।
ईमेल (Email) में धमकी देते हुए लिखा गया कि यदि फिरौती की मांग को पूरा नहीं किया गया, तो बमों से विस्फोट किया जाएगा, जिससे “खून चारों तरफ फैल जाएगा।” धमकी मिलने के बाद एक होटल के प्रबंधक ब्रजेश कुमार (Brijesh Kumar) ने बताया कि धमकी भरा मेल (Threatening Mail) रविवार सुबह प्राप्त हुआ, जिसके बाद होटल ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। उन्होंने कहा, “हमारे पास पहले से ही मेहमानों और उनके सामान की स्कैनिंग की व्यवस्था है, परंतु सुरक्षा के लिए पुलिस के सहयोग से होटल परिसर का पुनः निरीक्षण किया जा रहा है।”
काले बैग में बम छिपे होने की बात कही
धमकी के साथ यह दावा भी किया गया कि होटलों में काले बैग (Black Bags) में बम छुपाए गए हैं। इन्हें निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास विफल होगा। घटना से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं, जबकि पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने होटल परिसरों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
बम निरोधक दस्ते की तलाशी में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध
बम निरोधक और निष्क्रिय दस्ते (Bomb Disposal Squad) की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संबंधित होटलों में तलाशी अभियान चलाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि तीन होटलों में सघन जांच की गई, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए होटलों से लोगों को निकाला गया और तलाशी अभियान चलाया गया, जिससे किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।
साइबर अपराध इकाई कर रही धमकी वाले ई-मेल की जांच
धमकी भरे ईमेल की जांच साइबर अपराध इकाई (Cyber Crime Unit) को सौंप दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले अज्ञात लोगों का पता लगाने के लिए साइबर स्पेस (Cyber Space) में तलाशी अभियान जारी है। पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय विमानन सेवाओं (Aviation Services) को भी ऐसी कई धमकियां मिली हैं, जिनमें अधिकांश सोशल मीडिया (Social Media) और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिये भेजी गई थीं।
पिछले 14 दिनों में बम धमाकों की 350 से अधिक धमकियां
पिछले 14 दिनों में भारत की विमानन सेवाओं को 350 से अधिक फर्जी बम धमकियां (Fake Bomb Threats) मिली हैं। इनमें अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के सामने साइबर अपराध का यह नया स्वरूप चुनौती बन गया है।
घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया तेज कर दी है और लखनऊ के इन प्रमुख होटलों में तलाशी के दौरान बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ पुलिस बल (Police Force) भी तैनात रहे।