• Fri. Nov 15th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Web Series के बाद अब आयेगी ‘Mirzapur Film’, कालीन भैया, मुन्ना और गुड्डू पंडित भी होंगे, जानें रिलिज डेट

After web series Mirzapur Film will be released in 2026

भारत की चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) अब एक Mirzapur Film के रूप में दर्शकों के सामने आएगी। प्रमुख किरदार कालीन भैया, गुड्डू पंडित, और मुन्ना त्रिपाठी के साथ यह सिनेमाई अनुभव 2026 में रिलीज की जाएगी। इस बात की घोषणा प्राइम वीडियो (Prime Video) ने सोमवार को की।

मिर्जापुर: द फिल्म – स्टारकास्ट के बारे में भी जानिए

इस नई फिल्म का निर्माण पुनीत कृष्णा और निर्देशन गुरमीत सिंह द्वारा किया जाएगा। प्रशंसकों के पसंदीदा पात्र, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) कालीन भैया के रूप में, अली फजल (Ali Fazal) गुड्डू पंडित के रूप में, और दिव्येंदु (Divyenndu) मुन्ना त्रिपाठी के रूप में वापसी करेंगे। शो के तीसरे सीजन में अतिथि भूमिका निभाने वाले दिव्येंदु इस फिल्म में फिर से मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अतिरिक्त, अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), जो शो में कम्पाउंडर की भूमिका निभा चुके हैं, भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

Mirzapur Film: सिनेमाघरों में लाने की तैयारी

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा, “‘मिर्जापुर’ ने अपने अनोखे किरदारों, यादगार संवादों और दमदार कहानी से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। इसे सिनेमाघरों में लाना और इसे बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव प्रदान करना बेहद रोमांचक है।”

वेब सिरीज के बाद ‘मिर्जापुर फिल्म’ को लेकर निर्माता भी हैं उत्साहित

एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस पर कहा कि “हमारे बैनर के लिए मिर्जापुर को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने लाना अत्यंत रोमांचक है। फिल्म का रूप देने से हम इसमें एक नया आयाम जोड़ पाएंगे और दर्शकों को एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव दे पाएंगे।”

Mirzapur Film: 2026 में रिलीज़ करने की तैयारी

2026 में रिलीज़ के लिए तैयार ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ दर्शकों को उस अनोखे संसार में ले जाएगी, जो वेब सीरीज़ के रूप में पहले ही लोकप्रियता के शिखर पर पहुँच चुका है। दर्शकों के लिए यह घोषणा एक खास तोहफा है, और मिर्जापुर की अनोखी दुनिया के दीवानों के बीच इस खबर ने पहले से ही उत्साह का माहौल बना दिया है।

इस नए रूप में ‘मिर्जापुर फिल्म’ का कैसा प्रभाव पड़ेगा, यह तो फिल्म के रिलीज़ पर ही पता चलेगा, लेकिन इस घोषणा ने यह तो साफ कर दिया है कि मिर्जापुर की कहानी को अब एक नई और बड़े पर्दे की भव्यता में पेश करने की पूरी तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *