राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। घटना अपराह्न दो बजे सालासर से आ रही एक निजी बस के फ्लाईओवर की दीवार से टकराने के कारण हुई, जिससे बस का चालक की तरफ वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर रूप से घायलों कों जयपुर किया गया रेफर
सीकर के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। सिंह ने बताया, “12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी चिकित्सकीय एवं राहत व्यवस्थाओं की तैयारी की है।”
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण तेज गति हो सकता है, जिससे बस चालक मोड़ते समय नियंत्रण नहीं रख सका और फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गया। इस हादसे में बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया, जिसमें कई लोग फंसे रह गए थे।
हादसे के कारणों की हो रही जांच
पुलिस ने मृतकों की पहचान में विनीता (32), सीमा (22), किरण कंवर, कमला (35), बनारसी (55), आदित्य (16) और प्रमोद सिंह (35) का नाम सामने रखा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है, और पुलिस घटना के वास्तविक कारणों की जांच में जुटी हुई है।
सीकर: मुख्यमंत्री व स्थानीय नेताओं ने दी संवेदनाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दुर्घटना पर शोक जताया और कहा कि “दुखद हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घायलों को हर संभव सहायता एवं त्वरित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।