एक नई शादी, हनीमून की प्लानिंग, और फिर हत्या — इंदौर के युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की जिंदगी चौंकाने वाले मोड़ पर खत्म हो गई। मेघालय में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी अब दिन-ब-दिन और उलझती जा रही है, क्योंकि इस वारदात की पटकथा कथित तौर पर खुद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने लिखी थी।
सोनम ने हनीमून का टिकट बुक कराया, वापसी का नहीं…
राजा की मां, उमा रघुवंशी, ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि राजा सोनम की जिद पर ही मेघालय गया था। “वो बहुत जल्दी कहीं जाने के मूड में नहीं था,” उन्होंने कहा। “सोनम ने एकतरफा टिकट बुक किया था, लौटने की बुकिंग तक नहीं कराई।” मां का दावा है कि उनका बेटा जल्द ही लौटने की बात कर रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि ये यात्रा उसकी आखिरी साबित होगी।
मेघालय पुलिस का दावा: सोनम ने कराई अपने पति की हत्या
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें सोनम रघुवंशी भी शामिल हैं। अन्य गिरफ्तार लोगों में यूपी के ललितपुर से आकाश राजपूत (19), एमपी के इंदौर से विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाहा (21) तथा सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) का नाम है।
पुलिस का दावा है कि सोनम ने भाड़े के हत्यारे बुलवाकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। मेघालय पुलिस महानिदेशक आई नोंगरांग ने पुष्टि की कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर स्थित नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया है, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
साजिश थी या संयोग? परिवार के सवाल
राजा की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि हत्याकांड की खबर से परिवार सदमे में है। “जो तस्वीरें हमें सोनम की मिली हैं, उनमें उसके शरीर पर एक खरोंच तक नहीं है, जबकि मेरा बेटा जान गंवा चुका है।” उन्होंने कहा, “मैं सोनम के मुंह से जानना चाहती हूं कि उसने मेरे बेटे को किस हाल में और क्यों छोड़ा?”
उन्होंने यह भी बताया कि सगाई के बाद सोनम अक्सर राजा से दूरी बनाकर रखती थी और शादी से पहले मिलने-जुलने से बचती थी। “जब हमने पूछा, तो उसने कहा कि उसके परिवार में ऐसे रिश्तों को लेकर सख्त नियम हैं।”
मां बोली: “काश मेरा बेटा कुंवारा रहता…”
“मेरे बेटे ने सोनम से सच्चा प्यार किया,” उमा की आंखों में आंसू छलक उठते हैं, “पर शायद उसकी किस्मत में ये शादी मौत का कारण बन गई।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच में सोनम दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। “अब तो सिर्फ बेटे की तस्वीर से बात करके ही रातें कटती हैं… मैं उससे कहती हूं, जिसने भी तुझसे गलत किया, उसे सजा जरूर मिले।”
सोनम के पिता ने बेटी को बचाया निर्दोश, CBI जांच की मांग
वहीं दूसरी ओर, सोनम के पिता ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है और पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है। यह हत्याकांड अब एक जुर्म से कहीं ज़्यादा — एक भावनात्मक और पारिवारिक ट्रेज़डी बन चुका है, जिसमें हकीकत और साजिश के बीच की रेखा बेहद धुंधली है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
बताते चलें कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद फेसबुक, इन्सटाग्राम और एक्स जैसे सोशल मडिया प्लेटफार्म्स पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में कई लोगों ने “सोनम बेवफा” जैसे शब्दों का प्रयोग किया। हालांकि इसके विपरीत कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग करने का मतलब है कि हम उसे दोषी करार दे रहे हैं। जबकि यह न्यायालय का काम है। ऐसे में जांच की मांग करनी चाहिए और निर्णय के लिए न्यायालय पर भरोसे के साथ इंतजार करना चाहिए।