वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर में कानून-व्यवस्था और विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज (RoB) सहित कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गति और गुणवत्ता को लेकर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए और कार्य प्रगति की सराहना भी की।
धार्मिक स्थलों के दर्शन के क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में अभिषेक करते हुए वहां के नई ऑडियो गाइड सेवा का शुभारंभ भी किया, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर के इतिहास और महत्व की जानकारी मिलेगी। इसके बाद उन्होंने काशी के द्वारपाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में आरती की और दर्शन किए।
प्रसिद्ध संत मोरारी बापू से मुलाकात मुख्यमंत्री के दौरे का एक अहम हिस्सा रही। ये मुलाकात सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण रही।इसके अलावा, उन्होंने होटल ताज में 24 जून को होने वाली केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की बैठक की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार सुबह वाराणसी से अपनी यात्रा समाप्त कर प्रस्थान किया।