• Tue. Jul 1st, 2025

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

देर रात पत्नी से झगड़े के बाद अगली सुबह कमरे में मिला पति का शव, बेटी संग छत से कूदकर भागी तीसरी बीवी

ByPRASHANT DUBEY

Jun 30, 2025
Oplus_131072
10 / 100 SEO Score

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के नेपाली बाग मोहल्ले में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां किराए के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय युवक विकास का शव कमरे में पड़ा मिला। इस रहस्यमयी मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, और शक की सुई तीसरी पत्नी रिया पर टिक रही है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

देर रात तक होता रहा झगड़ा, सुबह मिली लाश

स्थानीय लोगों और मकान मालिक के अनुसार, शनिवार की रात विकास और उसकी पत्नी रिया के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। देर रात तक दोनों के बीच झगड़े की आवाजें आती रहीं। सुबह जब मकान मालिक संजय गुप्ता ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने छत से झांका। नीचे का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन विकास जमीन पर गिरा पड़ा था और कोई हलचल नहीं हो रही थी।

छत से भागी पत्नी, बच्ची भी साथ

मकान मालिक का दावा है कि विवाद के बाद रिया अपनी पांच साल की बेटी को लेकर छत के रास्ते फरार हो गई। इसकी पुष्टि तब हुई जब कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, लेकिन रिया और बच्ची गायब थीं।

सिर पर चोट, शक गहराया

मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर हल्की चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी विद्युत सक्सेना और थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवादों से भरी थी विकास की जिंदगी

मृतक विकास मूल रूप से जयसिंह हथेरा, थाना नेवढ़िया (जौनपुर) का रहने वाला था। उसकी पहली पत्नी नीलम से तीन बच्चे हैं – अंजलि (15), आयुष (12) और निकेश (8)। कुछ साल पहले उसने परिवार को छोड़ दिया और शहर में आकर रहने लगा। पहले एक मुस्लिम महिला के साथ लिव-इन में रहा और फिर रिया से शादी की। दोनों बाबतपुर स्थित एक होटल में काम करते थे। परिजनों के अनुसार, विकास शराब का आदी था और दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

पिता बोले – बेटे ने बात मानी होती तो जिंदा होता

विकास के पिता विजयी रावत का कहना है कि बेटे ने अगर परिवार की बात मानी होती, तो शायद आज जिंदा होता। उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी बेटे-बहू की लड़ाई को लेकर बड़ागांव थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन तब पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की पहली पत्नी नीलम, माता गीता देवी, पिता विजयी, भाई गोलू और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी का कहना है कि विकास का अंत बहुत दर्दनाक और रहस्यमय है।

पुलिस जांच में जुटी, रिपोर्ट का इंतजार

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है और रिया की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *