• Wed. Dec 18th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Balrampur News: चौकी प्रभारी नहीं कर था जुआरियों पर कार्रवाई, एसपी ने किया सस्पेंड

Chhattisgarh PoliceChhattisgarh Police

बलरामपुर जिले के मध्यप्रदेश सीमा से लगे बलंगी पुलिस चौकी के प्रभारी को एसपी डाॅ. लाल उमेद सिंह ने अाईजी के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया है। आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि चौकी प्रभारी जुआ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। इस पर एसपी ने चौकी प्रभारी किरनेश्वर सिंह को सस्पेंेड कर दिया है। यह विभाग की आंतरिक कार्रवाई है।

बताया गया कि चौकी प्रभारी द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर इसकी जानकारी एसपी और आईजी को दी गई थी। इस पर एसपी ने आईजी के निर्देश पर जिला स्तर से पुलिस की टीम चौकी क्षेत्र में भेजी थी। इसके बाद जिला की पुलिस टीम ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर नकद रुपए और मोबाइल फोन आदि जब्त किया था। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा के गांवों पर एमपी, छत्तीसगढ़ और यूपी के जुआरी रोजाना लाखों रुपए का जुआ खेलते हैं।

जुआरियों ने दोनों राज्यों की पुलिस कर्मियों से सेटिंग कर रखी थी। वहीं एसपी ने यह कार्रवाई तब की है, जब आईजी ने गुरुवार काे सभी पुलिस चाैकी प्रभारियों व अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान आईजी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। बलरामपुर जिले में पुलिस महकमे में जुआरियों को संरक्षण देने के आरोप में यह पहली कार्रवाई है।

चौकी प्रभारी का कहना है कि चुनाव में व्यस्तता के कारण इस पर कार्रवाई नहीं कर सके थे। पहले कई बार कोशिश भी किए, लेकिन जुआरी भाग जाते थे। एमपी पुलिस ने भी जुआरियों को पकड़ने दबिश दी थी, लेकिन नहीं पकड़ सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *