• Sat. Dec 21st, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

SCAM: छत्तीसगढ़ में 13 ग्राम पंचायतों के खाते से ठगों ने निकाले लाखों रुपए

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सक्ती में जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। इसमें दो लोग विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे और खुद को तथाकथित ‘न्यू इंडिया भारत का संकल्प’ पत्रिका का कर्मचारी बताया। इसके साथ ही कहा कि हमारी मासिक पत्रिका पंचायतों की गतिविधियों को प्रकाशित करती है। इसके लिए पंचायतों के सरपंच-सचिवों से ठगों ने पत्रिका की वार्षि सदस्यता लेने कहा। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अलग-अलग सदस्यता शुल्क बताई। उन्होंने सरपंचों व सचिवों से नकदी रकम लेने से मना करते हुए कहीं 1000 तो कहीं 1500 और कहीं 2000 रुपए का चेक लिया। इसके बाद चेक में लिखी राशि में छेड़छाड़ करके 13 ग्रां पंचायतों के खातों से बड़ी राशि निकाल ली। कुल मिलाकर करीब सात लाख से अधिक रकम की ठगी हुई है। चेक देने के 10 से 15 दिन बाद सचिवों को पता चला कि उनके ग्राम पंचायत के खाते से 1000 की जगह बड़ी राशि आहरित की गई है। जब बैंक से सरपंचों व सचिवों को मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में शिकायत की है।

इन ग्राम पंचायतों से इतने रुपए की हुई ठगी

ग्राम पंचायतचेक जारी राशि आहरित राशि
बरतुंगा20007200
भेड़ीकोना100061000
साराडीह100034000
नवापारा (ड)20008000
कुसुमझर1500चेक बाउंस
सुखापाली200072000
चुरतेली10004000
बालपुर200082000
मड़वा100040000
कबारीपाली100084000
अमलीपाली120072000
टुंड्री100084000
नवापारा(म)250062500
सिरौली1000940000

डभरा ब्लॉक के 14 ग्राम पंचयतों से चेक लेकर गए थे ठग

बता दें कि ठगों ने डभरा बलॉक के 14 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों को झांसे में लेकर चेक लिया था। इसमें 13 ग्राम पंचायतों के सचिव व सरपंच ठगी के शिकार हुए हैं। वहीं 1 ग्रां पंचायत का चेक बाउंस हो गया।

नकद लेने से किया इनकार, बोले- चेक ही चाहिए

बता दें कि ठगों ने जब वार्षिक सदस्यता शुल्क मांगा तो कुछ पंचायतों ने नकद रुपए देना चाहा। इसपर ठगों ने मना करते हुए कहा कि हम केवल चेक ही ले सकते हैं।

रायपुर के एचडीएफसी बैंक में दीपक दीप कुमार के नाम से आहरित की गई राशि

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के एचडीएफसी बैंक में दीपक दीप कुमार के नाम से राशि आहरित की गई है। ठगों की ओर से दी गई रसीद में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न का उपयोग किया गया है। मामले में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों ने थाने के साथ ही सक्ती कलेक्टर से भी मामले की शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *