• Sat. Dec 21st, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Sarangarh News: नशे में युवती को छेड़ा, तो गला घोटकर मार डाला

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा थाना क्षेत्र में मंगलवार 21 नवंबर को एक ग्रामीण ने अपने एक साथी के साथ घर में शराब पी। इस दौरान उसके साथी ने नशे में ग्रामीण की बेटी का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे साथ ले जाने की बात करने लगा। इससे नाराज युवती के पिता ने अपनी बेटी के साथ मिलकर गला घोटकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पिता-पुत्री को रिमांड पर जेल भेजा है।

मंगलवार को टीकाराम खड़िया अपनी बेटी पुष्पा के साथ घर में थे। परिचित वासुदेव खड़िया भी वहां पहुंचा। दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में वासुदेव ने पुष्पा का हाथ पकड़ लिया। और कहने लगा कि तुम्हें साथ ले जाउंगा, साथ रखूंगा। इस पर पुष्पा ने वासुदेव को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसपर आरोपी टीकाराम ने पास रखे गमछे से वासुदेव का गला घोट दिया। और उसके बेसुध हो जाने पर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इससे वासुदेव की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद टीकाराम ने पुष्पा के साथ मिलकर शव को थोड़ी दूर खेत के मेड़ के नजदीक ले जाकर रखा और भाग गए। वासुदेव धान खरीदी केंद्र कनकबीरा जाने की की बात कहकर अपने घर से साइकिल से निकला था। दो घंटे तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजन तलाश करने गए। मुर्गी फार्म के पास साइकिल पड़ी मिली और वहीं खून से लथपथ शव पड़ा था।

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस दी गई। थोड़ी ही देर में पुलिस ने मुखबिरों को काम पर लगाया। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *