• Wed. Apr 2nd, 2025

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट: शहर और स्पा पर संकट, लावा बहने लगा

ByVishal Srivastava

Apr 1, 2025
66 / 100

दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में मंगलवार को ज्वालामुखी विस्फोट शुरू हो गया, जिसके बाद लावा तेजी से बहने लगा। इस घटना ने ग्रिंडविक शहर और मशहूर ब्लू लैगून स्पा को खतरे में डाल दिया, जिसके चलते दोनों जगहों को खाली कराया गया। आइसलैंड के मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। यह खबर 1 अप्रैल 2025 को लंदन से प्रकाशित हुई।

लावा का बहाव शुरू: सुबह 6:30 बजे भूकंपीय हलचल

आइसलैंड के मौसम विभाग के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हुआ। इसके साथ ही क्षेत्र में भूकंपीय तूफान भी दर्ज किया गया। रेक्जेनेस प्रायद्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी पिछले 800 साल से निष्क्रिय था, लेकिन अब इसकी सक्रियता ने इलाके को हाई अलर्ट पर ला दिया है।

ग्रिंडविक शहर पर खतरा: 40 घर खाली

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद ग्रिंडविक शहर से लावा का बहाव शुरू होने की खबर राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी ने दी। इस खतरे को देखते हुए करीब 40 घरों को तुरंत खाली कराया गया। अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

ब्लू लैगून स्पा भी प्रभावित: पर्यटकों की निकासी

मशहूर पर्यटन स्थल ब्लू लैगून स्पा भी इस विस्फोट की चपेट में आ गया। ज्वालामुखी की सक्रियता को देखते हुए अधिकारियों ने दिन में ही स्पा को खाली कराने का फैसला लिया। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए उठाया गया।

पिछले साल भी हुआ था खाली: 800 साल बाद जागा ज्वालामुखी

रेक्जेनेस प्रायद्वीप पर यह ज्वालामुखी पिछले साल भी सक्रिय हुआ था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर इलाका खाली कराया गया था। 800 साल तक शांत रहने के बाद इसकी हालिया गतिविधियां वैज्ञानिकों और स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं।

आइसलैंड में यह प्राकृतिक घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए चुनौती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ध्यान आकर्षित कर रही है। स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *