The Mayandana Bureau, Meerut: रिटायर्ड बैंककर्मी और उनकी पत्नी से डिजिटल अरेस्ट (Digital arrest) 1.73 करोड़ रुपये की साइबर ठगी (Cyber fraud) करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह ठगी 17 सितंबर को शुरू हुई थी जब रिटायर्ड बैंककर्मी सूरज प्रकाश के पास एक फोन कॉल आई, जिसमें ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उन पर 6.80 करोड़ रुपये के धन शोधन का मामला दर्ज होने का दावा किया था।
Digital arrest का जाल
साइबर ठगों ने सूरज प्रकाश और उनकी पत्नी को धमकी दी कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया, तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद पांच दिन तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट (Digital arrest) में रखा गया और विभिन्न बैंक खातों में 1.73 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए गए।
Cyber fraud को लेकर पुलिस की कार्रवाई
साइबर क्राइम थाने में इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया। इनमें से एक टीम को मामले में वांछित अभियुक्त पंकज विश्वकर्मा की जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली भेजा गया। जांच के दौरान पंकज विश्वकर्मा और सुखप्रीत सिंह बजाज का नाम सामने आया, जिन्हें पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया।
दुबई से जुड़े Cyber fraud के तार
पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा, ठगी के 8.74 लाख रुपये दुबई के आठ एटीएम मशीनों से निकाले गए हैं। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि अभियुक्त सुखप्रीत सिंह बजाज का दुबई में अपनी दो बहनों के घर आना-जाना लगा रहता है, जिससे दुबई से जुड़े संबंधों की जांच भी की जा रही है।