• Fri. Nov 15th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Terrorist attack in Gulmarg: सेना के 2 कुलियों की मौत, 3 सैनिक घायल

terrorist attack in gulmarg: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर बूटापथरी इलाके में बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले में Indian Army के साथ काम करने वाले दो कुलियों की मौत हो गई।

वहीं तीन सैनिकों सहित चार लोग घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब सेना का वाहन अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था।

Indian Army ने की जवाबी फायरिंग, तलाशी अभियान शुरू

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने Indian Army के वाहन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के दौरान दो कुलियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कुली और तीन सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिकों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है और सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Terrorist attack के बाद वाहन में सवार जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी की। सेना ने तुरंत इलाके में अतिरिक्त बल भेजे हैं, और आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सेना की चिनार कोर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि यह मुठभेड़ बूटापथरी, बारामूला में हुई थी और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

अफरावत रेंज के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

बूटापथरी क्षेत्र हाल ही में पर्यटकों के लिए खोला गया था, लेकिन सेना के कब्जे वाले इस इलाके में पहले भी घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं। बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी समूह गर्मियों की शुरुआत में इस क्षेत्र में घुसपैठ कर अफरावत रेंज के ऊंचे इलाकों में छिपा हुआ था।

उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती ने Terrorist attack की निंदा की

घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा, उन्होंने कश्मीर में बढ़ते हमलों पर चिंता जताई। वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की और कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

“उत्तर कश्मीर के बूटापथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमला बहुत चिंताजनक है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
– उमर अब्दुल्ला
Tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *