बोकारो, झारखंड : धनबाद के सांसद ढुलू महतो (Dhanbad MP Dhulu Mahto) ने बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं करता है, तो जनता इसका विरोध करेगी। गुरुवार को बोकारो परिसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से बात की गई है।
सांसद महतो ने बोकारो एसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि एसपी अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने हाल ही में बरामद हुए अत्याधुनिक हथियारों के जखीरे के मामले में भी एसपी की भूमिका पर सवाल उठाए और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
बोकारो एसपी पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
सांसद महतो ने कहा कि बोकारो में हुई हत्या और उसमें बरामद आधुनिक हथियारों की जांच एनआईए या सीबीआई से कराई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी पार्टी विशेष और नेता विशेष के लिए काम कर रहे हैं और उनकी पोस्टिंग भी किसी खास उपलब्धि के कारण नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई व्यवसायियों और प्रमुख लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है, जबकि बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह को सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर विधायक को किससे खतरा है और किस आधार पर उन्हें सुरक्षा दी गई है।
बोकारो की समस्याओं पर इस्पात मंत्री से की गई है चर्चा
सांसद महतो ने बताया कि बोकारो की विभिन्न समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि बोकारो जनरल अस्पताल में आधुनिक उपकरण और चिकित्सकों की बहाली की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने बोकारो हवाई अड्डे से जल्द उड़ान शुरू करने और धनबाद में एक हवाई अड्डा बनाने की मांग की है, जो पिछले 50 वर्षों से लंबित है।
झामुमो की 40 साल सेवा करने वाले चंपाई सोरेन को नहीं दिया सम्मान
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) (Jharkhand Mukti morcha – JMM) पर निशाना साधते हुए महतो ने कहा कि यह पार्टी अब केवल पति-पत्नी और परिवार तक सीमित रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने 40 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने वाले चंपाई सोरेन (CHAMPAI SOREN) को सम्मान नहीं दिया, जिसके कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी।
टिकट वितरण पर पार्टी करेगी फैसला
सांसद महतो से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने श्वेता सिंह को बोकारो से भाजपा टिकट दिलाने का आश्वासन दिया है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट वितरण का फैसला पार्टी लेगी और इस पर पार्टी से राय मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुसार ही वह काम करेंगे।
सांसद महतो ने स्पष्ट किया कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास मदद के लिए आता है, तो वह उसकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बात का रिकॉर्ड रखना चाहिए कि वह किसकी पैरवी कर रहे हैं। मौके पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।