कथारा, बोकारो: जारंगडीह कोलियरी की 12 नंबर कॉलोनी में फिर से चोरी की घटना ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार है जब नकाबपोश चोरों ने यहां दस्तक दी है। बुधवार रात चोरों ने चार घरों के दरवाजे तोड़कर नकद रकम के साथ सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए।
पहला घर सीसीएल से सेवानिवृत्त हुई कर्मी का : चांदी के 6 सिक्के और करीब 60 हजार की चोरी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी चंद्रा देवी के घर में पीछे की बाउंड्री पार कर प्रवेश किया। चोरों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही अलमारी का ताला तोड़ा और वहां से करीब 60000 रुपये नकद और चांदी के छह सिक्के उड़ा लिए। उस समय चंद्रा देवी पहले कमरे में सो रही थीं, जबकि परिवार के बाकी सदस्य पास के एक अन्य घर में थे। चंद्रा देवी की नींद सुबह करीब तीन बजे खुली, जब उन्होंने घर में बिखरे कपड़े और खुली अलमारी देखी।
दूसरा घर शिक्षिका का : मोबाइल की चोरी, तीसरे घर में नहीं गली चोरों की दाल
चोरी का सिलसिला यहीं नहीं रुका। चोरों ने पास में रहने वाली शिक्षिका सोनल मुर्मू के घर की खिड़की से एक मोबाइल भी चुरा लिया। इसके बाद मनीष कुमार के घर पर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे।
चौथा घर सीसीएल कर्मी का : मंगलसूत्र और 5000 नकद की चोरी
बंद मकान को निशाना बनाते हुए, चोरों ने रिवर साइड कॉलोनी के सीसीएल कर्मचारी मुकेश गोप के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसने में सफलता पाई। मुकेश की पत्नी का सोने का मंगलसूत्र और 5000 रुपये नकद भी चोरी हो गए। घटना के समय मुकेश रात की ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं।
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल : सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश दिखे
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। कुछ दिन पहले, 31 अगस्त को भी आरआर शॉप कॉलोनी में एक ज्वेलर्स की दुकान और पांच अन्य घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिससे कॉलोनीवासियों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।