• Sun. Apr 6th, 2025 12:17:08 PM

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Train accident: कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंटी कोयला मालगाड़ी, जानिए कैसे हुआ हादसा

train-divided-into-2-parts-due-to-breakage-of-couplingin jabalpur railway division madhyapradesh near katni railway station.
53 / 100

मध्यप्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के जबलपुर मंडल में शनिवार को एक कोयला ले जा रही मालगाड़ी हादसे (Train accident) का शिकार हो गई। मालगाड़ी के एक डिब्बे की ‘कपलिंग’ (Coupling) अचानक टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना कटनी और बीना स्टेशनों के बीच हुई।

Train accident : यात्रा पर नहीं पड़ा असर

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के बावजूद रेल मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हुआ। मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। समस्या का समाधान होने के बाद मालगाड़ी को फिर से अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

यह घटना रेलवे के सुरक्षा मानकों और संचालन प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े करती है। ट्रेन हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस तरह की घटनाओं से रेलवे के मेंटेनेंस पर ध्यान देना और भी जरूरी हो गया है।

क्या है ‘कपलिंग’ (Coupling) की भूमिका?

‘कपलिंग’ (Coupling) एक चेन और हुक मैकेनिज्म है, जो मालगाड़ी के डिब्बों को जोड़कर रखता है। कपलिंग (Coupling) के टूटने के कारण ट्रेन का इंजन और कुछ डिब्बे 100 मीटर से ज्यादा दूर जाकर रुके। इस दौरान ट्रेन मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से ट्रेन चालक से संपर्क कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *