• Fri. Apr 4th, 2025

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Maharashtra News: लातूर में युवक की हत्या कर शव में लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: Maharashtra News: A young man was murdered and his body was set on fire in Latur.
59 / 100

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना में 25 वर्षीय लक्ष्मण सुभाष गजघाटे की हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसके शव को जलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह घटना रविवार को एमआईडीसी थाना क्षेत्र के बार्शी रोड पर हुई, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

इलाज के लिए लातूर आया था युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष गजघाटे नवी मुंबई का रहना वाला था। वह शराब का आदी था। 24 अक्टूबर को लातूर को वह इलाज के लिए आया हुआ था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को वह अपनी बहन के घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह एक अस्पताल के पास गजघाटे का शव मिला और जांच में उसकी पहचान हुई।

Maharashtra News: सोने के लिए जगह को लेकर की हत्या

प्रारंभिक जांच में पुलिस को सचिन शिवाजी वाघमारे नाम के एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। कथित तौर पर वाघमारे ने सोने के लिए जगह को लेकर गजघाटे की पत्थर से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से उसके शव को आग के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *