• Sat. Dec 21st, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Rourkela: ट्रक ने मारी टक्कर तीन लोगों की मौत

हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा लोग।

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के भस्मा थाना के दर्लीपाली एनटीपीसी पावर प्लांट के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की रात में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजन प्रधान, आशीष भोई, रूपक धरुआ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने लापरवाह ड्राइविंग पर अंकुश लगाने और मुआवजे की मांग को लेकर बिजली संयंत्र के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इससे प्लांट सहित उस सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता बहाल करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *