• Fri. Nov 15th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

बंगाल में बोले अमित शाह: बनाए जाएंगे 23 नए भू-पत्तन, ममता बनर्जी बांग्लादेशी घुसपैठियों का करती हैं समर्थन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल और ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करते हुए राज्य में सीमा पार से घुसपैठ रोकने और शांति बहाल करने के लिए 2026 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2026) में बदलाव लाने का आह्वान किया।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के विकास के प्रति संकल्पित हैं और सीमा पार वैध आवाजाही के लिए भूमि बंदरगाहों का महत्व बताया। कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही राज्य में शांति स्थापित की जा सकती है।

भ्रष्टाचार पर बोले अमित शाह: “2026 से अच्छे दिन शुरू होंगे”

शाह ने तृणमूल कांग्रेस सरकार (Trinamool Congress) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ बंगाल के लोगों तक पहुंचने के बजाय “तृणमूल नेताओं तक” ही सीमित रह जाता है। उन्होंने कहा कि 2026 के बाद बंगाल में स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं के लाभ का अभाव खत्म होगा।

कहा कि ममता बनर्जी की सरकार घुसपैठियों का समर्थन करती है, जिससे घुसपैठ बढ़ती है। 2026 में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठ पूर्णतया समाप्त होगी।

23 नए भूमि बंदरगाह बनाने की भी घोषणा की

अमित शाह ने बताया कि पेट्रापोल में भू पत्तन दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह है और यहां से भारत और बांग्लादेश के बीच 70% व्यापार होता है। उन्होंने एलपीएआई (Land Ports Authority of India) के तहत 23 नए भूमि बंदरगाह बनाने की भी घोषणा की, जिससे भारत के पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध और व्यापार में वृद्धि की संभावना है।

अमित शाह ने “चार पी” के सिद्धांत का किया जिक्र

अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीमा पर चार “पी” (Prosperity, Peace, Partnership, and Progress) के सिद्धांत का उल्लेख किया, जिससे भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार 30,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *