उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा गांव में पिछले कुछ समय से एक तेंदुए की सक्रियता देखी जा रही थी। रविवार को वन विभाग की टीम ने उसे घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से तेंदुआ को किया बेहोश
प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गन्ने के खेत में एक यंत्र लगाया गया था। शनिवार रात तेंदुए का एक पैर उसमें फंस गया। रविवार सुबह एक युवक ने तेंदुए को गुर्राते देखा और शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से तेंदुआ को बेहोश करने का प्रयास किया। इसके बाद तेंदुआ पैर छुड़ाकर पास के कब्रिस्तान में घुस गया। टीम ने कड़ी मशक्कत और घंटों की मेहनत के बाद अंततः उसे काबू में किया। अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और उसे जल्द ही शिवालिक की पहाड़ियों में प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।