बुधवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने करीब 4,000 लीटर तिल व सरसों तेल और लगभग 1,100 क्विंटल मिठाई को जब्त किया है। जब्त किए गए तेल की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।
दिवाली त्योहार के मद्देनजर इन दिनों खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिले में सक्रियता से जांच अभियान में जुटी हुई है। खाद्य विभाग के अधिकारी दुकानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों की चेकिंग कर रहे हैं। जांच के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट का संदेह होने पर भी बिक्री करने पर अस्थाई रोक लगाई जा रही है।
इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले भर में कई बाजारों में जांच अभियान चलाया। इसमें खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अजीत कुमार मिश्र के अनुसार जानकी नगर बाजार से 44 किलोग्राम स्वीट कॉर्न, 480 किलोग्राम चूरन के साथ ही अलग अलग दुकानों से 211 व 390 किलोग्राम सोनपापड़ी में गड़बड़ी पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं करनैलगंज से करीब 1,56,000 रुपए कीमत का 1560 लीटर तिल तेल और 2,51,800 रुपए कीमत का 2,518 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया है।