गोंडा के विकास भवन परिसर में मंगलवार की दोपहर शासन का आदेश लेकर ज्वाइन करने पहुंचे बीडीओ ने डीडीओ पर कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने एडीजी जाेन, एसपी व मानवाधिकार को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, डीडीओ ने बीडीओ के आरोपो से इनकार किया है।
बीडीओ शिवमणि ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे वे शासन का आदेश लेकर डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर डीडीओ से मिलने विकास भवन पहुंचे थे। इस दौरान डीडीओ सुशील कुमार परिसर में पेड़ों की कटाई-छंटाई करा रहे थे। बीडीओ ने आरोप लगाया कि डीडीओ ने उन्हें देखते ही अभद्रता शुरू कर दी। आरोप लगाया कि कुल्हाड़ी लेकर डीडीओ ने उन्हें दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी है। बीडीओ शिवमणि ने बताया कि किसी तरह से जान बचाकर वह विकास भवन परिसर से बाहर निकले।
मामले पर डीडीओ सुशील कुमार का कहना है कि उनपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है। उन्होंने बताया कि बीडीओ शिवमणि शासन के आदेश के बाद ब्लॉक आवंटन का दबाव बना रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद नए ब्लॉक आवंटन पर विचार किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि उन्होंने एडीजी जोन, एसपी समेत राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर शिकायत की है।