वाराणसी। सोशल मीडिया पर बढ़ते मानसिक शोषण और जालसाजी का ताज़ा मामला वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र से आया है, जहां फेसबुक के जरिए मिला एक युवक महिला से अश्लील वीडियो कॉल के जरिए उसका मानसिक शोषण करता था। महिला का आरोप है कि एक युवक ने उससे शादी का झूठा वादा कर उसे अश्लील वीडियो कॉल करने पे मजबूर करता था। पीड़िता ने लंका थाने में FIR दर्ज करवाई है।
महिला का कहना है कि कृष्णा राज नामक युवक से उसकी फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। इसके बाद उनकी बातचीत आगे बड़ी और कृष्णा राज ने महिला से शादी का वादा किया और अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर करने लगा। महिला से कृष्णा बार बार शादी का वादा करता था और इमोशनल ब्लैकमेल करके वीडियो कॉल करने को मजबूर करता था।
आरोपी कृष्णा राज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के हैदराबाद गेट के पास का रहने वाला बताया जा रहा है। महिला के अनुसार, 11 जून से कृष्णा का मोबाइल बंद है और वह किसी भी तरह से संपर्क में नहीं आ रहा है।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और FIR BINS एक्ट की धारा 74 के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह मामला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हो रहे शोषण और झूठे रिश्तों के खतरों की एक चेतावनी है। पुलिस लोगों से सतर्क रहने और ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील कर रही है।