वाराणसी। सोमवार को राज्य मंत्री जयंत चौधरी के वाराणसी आगमन पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, चौधरी चरण सिंह के आर्थिक विचारों को पाठ्यक्रम में जोड़ने और सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में कथित तौर पर हो रहे भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता जैसे शैक्षिक, प्रशासनिक और चिकित्सा से जुड़े मुद्दों पे गहरी चिंता प्रकट की।
मीडिया से बात चीत के दौरान राज्यमंत्री ने बताया कि उन्हें BHU के कुछ छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया कि वे मंत्रालय की ओर से इन समस्याओं की जांच अवश्य कराएंगे।
ज्ञापन में छात्रों ने कुछ अहम मुद्दे को उठाए जैसे:
स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने से पिछले 5 महीने से कार्यवाहक कुलपति ही सब देख ताक रहे हैं। छात्रों ने जल्द से जल्द स्थाई कुलपति की नियुक्ति की मांग की है।
छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम में चौधरी चरण सिंह के आर्थिक और कृषि विचारों को पाठ्यक्र में जोड़ने की मांग की है।
हाल ही में CVC और शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी ने विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार की पुष्टि की थी, उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए गुनहगारों को सख्त सजा देने की बात कही।
ट्रॉमा सेंटर के संचालक डॉ सौरभ सिंह जो कि कई विवादों से जुड़े हैं,को पद से हटाने की मांग की।डॉ सौरभ सिंह की कुछ लापरवाही के कारण एक छात्र को स्थाई चोट का भी सामना करना पड़ा था , जिसकी जांच और सख्त कार्यवाही की मांग भी छात्रों ने की।
इन प्रमुख मांगों के अलावा कुछ अन्य जांचों की मांग करते हुए छात्रों ने राज्य मंत्री जयंत चौधरी को ज्ञापन सौंपा ।