महादेव की नगरी काशी आने वाले टूरिस्ट्स को अब होटलों और वाहनों जैसी सुविधाओं के लिए दिक्कतों से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग स्मार्ट सिटी से एक पोर्टल तैयार करा रहा है। इसपर टूरिस्ट्स को पर्यटक स्थलों, होटल, ट्रांसपोर्ट से लेकर विभिन्न सुविधाओं की ऑनलाइन बुकिंग सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले पांच सालों में लगभग दोगुनी से भी अभी बढ़ी है। उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया की काशी आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस पोर्टल पर अपनी यात्रा के जरूरी संसाधन बुक किए जा सकेंगे। इससे बाहरी व्यक्ति समझकर मनमाना किराया वसूलने जैसे गलत कामों पर भी अंकुश लगेगा।
इसके साथ ही इस पोर्टल पर सभी सुविधाओं की रेट लिस्ट भी देखी जा सकेगी। इस तरह टूरिस्ट होटल और वाहन सहित गंगा में सैर करने के लिए नाव की जानकारी भी ऑनलाइन ही ले सकेंगे।
ऐतिहासिक धरोहरों व पर्यटन स्थलों की मिलेगी जानकारी
वेबसाइट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए काशी और आसपास की धरोहर व पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी। विभाग की कोशिश है कि काशी आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाए।
एक ही टिकट से मिलेंगी सारी जरूरी सुविधाएं
काशी भ्रमण पर आने वाले पर्यटक एक टिकट लेकर काशी में पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। इसमें पार्किंग से लेकर भ्रमण करने के लिए वाहन तक की सुविधा शामिल है। स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर अलग-अलग लिंक पर जाकर सुविधाओं का चयन करना होगा। पैकेज में शामिल सुविधा के लिए पर्यटक ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।