जशपुर: महिला ने की गुमटी संचालक की पिटाई, कॉलर पकड़कर सड़क पर घुमाया
शहर के महाराजा चौक में बीते करीब 20 साल से गुमटी डालकर नास्ता होटल का संचालन करने वाले युवक की एक महिला ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से जमकर पिटाई कर दी। महिला ने युवक की कॉलर पकड़र उसे सड़क पर भी घुमाया। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सुत्रों के अनुसार नवाटोली निवासी मनोज कुमार यादव द्वारा शहर के महाराजा चौक के पास गुमटी डालकर नास्ता होटल का संचालन किया जाता है। मनोज ने रिपोर्ट में बताया कि उसके कब्जे की जमीन पर शहर के दीपक ठाकुर द्वारा दुकान बना लिया गया है। वर्तमान में दीपक ठाकुर द्वारा इस दुकान के उपर और एक माला बनाया जा रहा है। इसके लिए दीपक ठाकुर ने गुमटी में लगे एस्बेस्टस को हटाने को कहा था। जिसपर मनोज ने एस्बेस्टस हटाने से मना कर दिया था। सोमवार की सुबह 7:30 बजे दीपक ठाकुर की बहन विनीता ठाकुर वहां पहुंची। उसने मनोज को धमकाने के बाद उसके साथ गाली-गलौज किया और हाथ मुक्के से उसकी जमकर पिटाई कर दी। विनीता ने मनोज की कालर पकड़कर उसे सड़क पर भी घुमाया। यह देख आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। इस घटना से मनोज का पूरा परिवार आहत है।