सूरजपुर, छत्तीसगढ़: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर रेंज के नवाडीह गांव में एक दर्दनाक घटना घटी जब एक युवक की जान हाथी के हमले में चली गई। नशे की हालत में एक युवक हाथी को भगाने की कोशिश कर रहा था, तभी हाथी ने उसे पटक कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है।
हाथी ने चार घरों को तोड़ा (Elephant destroyed four houses in Surajpur district of Chhattisgarh)
रात में पहुंची पुलिस, शव मर्च्युरी भेजा
प्रतापपुर पुलिस को देर रात घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी में रखवाया। प्रतापपुर के रेंजर उत्तम मिश्रा की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने अगले दिन सुबह घटना स्थल का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। यह बताया गया कि हाथी ने बासुदेव, रमाशंकर, राम बिलास और धरम साय के घरों को क्षतिग्रस्त किया है।
प्रेमनगर में 11 हाथियों के झुंड मे रौंदी 6 किसानों की फसल
सूरजपुर जिले के ही प्रेमनगर इलाके में बीते दो दिनों से हाथियों का एक दल डेरा जमाए हुए है। करीब 11 हाथियों का यह समूह चवरी पहाड़ जंगल में दिन बिताता है और रात होते ही आसपास के गांवों में जाकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार की रात हाथियों ने 6 किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। ग्रामीण अब रातों में जागकर हाथियों से अपनी फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं, लेकिन हाथियों के हमलों से अभी भी खौफ का माहौल बना हुआ है।