सूरजपुर जिले के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महूली के प्राथमिक शाला में मंगलवार को 11 बजे तक ताला लटका रहा। बच्चे इधर-उधर घूमते रहे। इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर शिक्षिका को हटाने की मांग की है।
ग्रामीण श्याम बाबू जायसवाल ने बताया कि पूरे स्कूल में केवल एक शिक्षिका है जो कि अक्सर नदारद रहती हैं। कभी भी समय पर स्कूल नहीं आती हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षिका के समय पर स्कूल नहीं आने से उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कई बार शिक्षिका से समय पर स्कूल आने कह चुके हैं लेकिन इसके बाद भी शिक्षिका की मनमानी कम नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने शिक्षिका के समय पर स्कूल नहीं आने पर एक पंचनामा भी बनाया है और स्कूल से शिक्षिका को हटाने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है। मामले पर शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
130 छात्रों के लिए सिर्फ एक शिक्षिका, बोलीं- मेरे ऊपर लगाया जा रहा झूठा आरोप
पूर्व उप सरपंच का महिला समूह था, वह स्कूल में मध्यान्ह भोजन संचालित करता था। लेकिन एक दिन ग्रामीणों की शिकायत पर जिला स्तर से जांच के लिए टीम आई और नोटिस जारी कर मध्याह्न भोजन के काम से उन्हें हटा दिया गया। इसके कारण वे मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं। स्कूल में 130 बच्चे हैं और मैं अकेली शिक्षिका हूं। 2018 में यहां के एक शिक्षक दूसरे स्कूल में खुद को अटैच करा लिया और एक का तबादला हो गया। तब से यहां पर 130 बच्चों पर मैं अकेली ही शिक्षिका हूं। वहीं मंगलवार को पीएमश्री का ऑनलाइन काम करवाने कंप्यूटर सेंटर गई थी। और जब वहां से लौटी तब सुबह 10.30 बज रहे थे। इसके बाद स्कूल खोली हूं।
– लोली कुमार वर्मा, शिक्षिका