कनाडा के एक भारतीय मूल के हिंदू कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ एक गंभीर समस्या है। देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसे पूरी गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक खतरा है। बता दें कि चंद्र आर्य खालिस्तानी कट्टरपंथियों पर कड़े रुख के लिए भी जाने जाते हैं। इसके लेकर वे अपनी सरकार पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं.
खालिस्तानी हिंसा पर कड़ा रुख जरूरी : कनाडाई सांसद चंद्र आर्य
भारतीय हिंदू मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि कनाडा को खालिस्तानी उग्रवाद को गंभीरता से लेकर इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि कनाडा खालिस्तानी कट्टरपंथ से लंबे अरसे से जूझ रहा है। चंद्र आर्य ने कहा कि कनाडा की संप्रभुता सर्वोपरि है। विदेश से किसी भी तरह का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।