• Fri. Feb 14th, 2025

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Terrorist attack in Pakistan: आत्मघाती हमले में 6 सुरक्षा कर्मियों सहित 8 की मौत, कई घायल

Terrorist attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली तहसील में अफगानिस्तान सीमा के पास एक पुलिस चौकी पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में मारे गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी, 2 सैनिक और 2 नागरिक शामिल हैं।

इससे पहले गुरुवार को भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया था। इसमें 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। वहीं तीन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

Terrorist attack in Pakistan: हमलावरों ने तीन पहिया वाहनों से चौकी और सुरक्षा बलों के वाहनों को टक्कर मारी, हुआ विस्फोट

यह आत्मघाती हमला मीर अली की असलम जांच चौकी पर हुआ। हमलावरों ने तीन पहिया वाहनों से चौकी और सुरक्षा बलों के वाहनों को टक्कर मारी, जिसके कारण बड़ा विस्फोट हुआ। घटना के बाद, घायलों को तुरंत मीरान शाह अस्पताल ले जाया गया है, जहां हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

किसी भी आतंकवदी संगठन ने नहीं ली है पाकिस्तान में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी

सुरक्षा बलों ने हमले के बाद इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और छानबीन जारी है। फिलहाल किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि दो दिन पहले भी हुए पाकिस्तान में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अबतक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।

आतंकवादियों का सफाया होने तक चलेगी कार्रवाई: फैसल करीम कुंदी

इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सुरक्षा बलों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। प्रांत से आतंकवादी संगठनों का सफाया होने तक उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *