• Thu. May 29th, 2025 3:40:03 AM

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Jodhpur Airport: जांच के बाद झूठी निकली बम से फ्लाइट को उड़ाने की धमकी

69 / 100

The Mayandana Bureau, Jodhpur Airport: इंडिगो की पुणे से जोधपुर आने वाली फ्लाइट (Flight) को गुरुवार को बम से उड़ाने की मिली धमकी जांच में झूठी निकली।

पुलिस उपाधीक्षक (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जोधपुर हवाई अड्डा प्राधिकार (Jodhpur airport authority) को एक ईमेल के जरिए यह धमकी मिली थी, जिसमें उड़ान में बम होने की सूचना दी गई थी।

Isolation bay में उतारा गया विमान

जोधपुर हवाई अड्डा प्राधिकार (Jodhpur airport authority) ने तुरंत पुलिस और Central Industrial Security Force- CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को सूचित किया, जिसके बाद विमान की गहन तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ता (‍‍Bomb disposal squad) और श्वान दस्ते (Dog squad) की मदद से विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच की गई। विमान को सुरक्षा के मद्देनजर ‘आइसोलेशन बे’ (Isolation bay) में उतारा गया था।

यहां पढ़ें- क्या होता है Isolation bay, जहां सुरक्षा के मद्देनजर विमानों को उतारा जाता है?

Jodhpur airport : कोई विस्फोटक नहीं मिला

सुरक्षा जांच के बाद विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला। विमान को बाद में दिन में 2:05 बजे अपने अगले गंतव्य के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। यह विमान पुणे से 11:50 बजे रवाना हुआ था और जोधपुर में 1:19 बजे लैंड हुआ था।

पिछले सप्ताह भी मिली थी धमकी

यह घटना पिछले सप्ताह की तरह ही थी, जब इसी उड़ान में बम की धमकी दी गई थी। एक सप्ताह के भीतर इस उड़ान को बम से उड़ाने की यह दूसरी धमकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *