• Wed. Sep 11th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Bihar: चुनाव कराने सुपौल जा रहे थे सुरक्षा कर्मी, भीषण हादसे में 2 की मौत 140 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल

पुलिस लाइन से तीन बसों में 242 महिला व पुरुष जिला बल के जवानों चुनाव की ड्यूटी कराने के लिए बिहार के गोपालगंज से सुपौल जा रहे थे। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से तीनों बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में बेतिया के बगहा निवासी कांस्टेबल पवन कुमार महतो और पूर्णिया के बस चालक अशोक कुमार उरांव की मौत हो गयी। वहीं 140 से ज्यादा जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है। दर्दनाक हादसे में दो बसों के बीच में एक बस में जवान फंस गए और उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसे के बाद सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए घायलों का इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल लाया जा रहा है। घायल जवानों को सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दुर्घटनाकारक कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आगामी 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव को संपन्न कराने के लिए जवान सुपौल जा रहे थे। बरहिमा मोड़ के पास बस नाश्ता करने के लिए जवानों ने बस रोकी हुई थी। इसी बीच तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बस के चालक अशोक उरांव और कांस्टेबल पवन कुमार महतो की मौत हो गई। वहीं 140 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *