मोहनिया थाना में 1132 नग टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एक पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में शराब को ले जाया जा रहा था। मामले में मोहनिया थाना की पुलिस ने कर्रवाई करते हुए पिक्कअप वाहन और 1132 नग टेट्रा पैक शराब को जब्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
रविवार को मुखबिर से पुलिस को पुलिस को सूचना मिली की पिकअप वाहन संख्या बीआर 31-GB- 9955 में उत्तर प्रदेश की तरफ से जीटी रोड के रास्ते अवैध रूप से मोहनिया की तरफ अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। इसपर पुलिस ने थाना क्षेत्र के उसरी गांव के पास पुलिस जांच के लिए तैनात हो गई।
जांच स्थल पर वहां के पहुंचते ही पुलिस ने वाहन की जांच शुरू की। पुलिस की जांच में पिकअप वहां में बनाए गए तहखाने में रखें ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 1132 टेट्रा पैक शराब मिला।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए वाहन समेत शराब को जब्त करते हुए पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलापुर गांव निवासी वाहन चालक धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में 215 लीटर शराब जब्त किए जाने की जानकारी मिली है।