वाराणसी । काशी में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत सड़कों पे बने घरों और दुकानों को हटा कर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। इस अभियान की चपेट में काशी की मशहूर दुकानें ‘ चाची की कचौरी’ और ‘ पहलवान की लस्सी ‘ भी ध्वस्त करदी गई।
लंका स्थित रविदास गेट के पास मंगलवार देर रात नगर निगम और जिला प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 35 से अधिक दुकानों को हटाया जिसमें काशी की मशहूर 100 साल पुरानी दुकानें , ‘ चाची की कचौरी ‘ और ‘ पहलवान की लस्सी ‘ भी ढहा दी गईं।
अभियान रात लगभग 10:30 बजे पुलिस बल और PAC की तैनाती में शुरू हुआ जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न पैदा हो। प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई पहले से ही जानकारी देने के बाद की गई।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान काशी शहर के सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक प्रबंधन योजना का हिस्सा है, जो लंबे समय से लंबित थी।लंका के आस पास के इलाकों में ट्रैफिक की गंभीर समस्या थी , जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
हटाई गईं दुकानें काफी पुरानी और व्यापारिक तथा ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण दुकानें थीं।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में यातायात बेहतर करने के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू करने की संभावना है। प्रशासन का यह भी संकेत है कि भविष्य में भी यदि इस प्रकार का अतिक्रमण देखा जाता है तो उसपे भी कार्रवाई की जाएगी।शहर के विकास की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।