वाराणसी।वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा खजुरी गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से मॉपेड सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान मैनेजर (48) के रूप में हुई है, जो प्रयागराज से आम लेकर अपने घर लौट रहे थे। जब वह खजुरी गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से उनकी मॉपेड को ज़ोरदार टक्कर मार दी और बिना रुके वाराणसी की ओर भाग निकला।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। मृतक के परिवार को सूचना दी गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।यह हादसा एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कब लगेगी।
