वाराणसी: कचहवा रोड के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की जान चली गई। प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए प्रयागराज से वाराणसी आ रहे चार युवकों की कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है।मृतकों में कार चला रहे मोहम्मद अफज़ल, बीएसएफ जवान अमन यादव और अरबाज़ शामिल हैं। अरबाज़ ने इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ा। चौथा युवक विनय कुमार अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।हादसा उस समय हुआ जब कार ओवरब्रिज पर चढ़ रही थी। तभी एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और फौरन फरार होगया। हादसे के बाद मृतक का शव काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा, काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची।इस हादसे की खबर सुनते ही युवकों के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल होगया, सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में गहरा दुख और गुस्सा है।यह दुखद घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और समय पर राहत पहुँचाने वाली सेवाओं की लापरवाही को उजागर करती है।