• Sat. Dec 14th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Jagdalpur: बाइक पर पलटा चावल भरा ट्रक, पिता-पुत्र की मौत, नेशनल हाइवे के बीच में बड़ा हादसा होने से बाधित रहा यातायात

NH- 30 पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक चावल बोरी से लदी होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सवार पिता-पुत्र के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। ओडिशा-जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात चावल की बोरियों से लदा एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ट्रक के सामने आ गए उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवारों के ऊपर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बोइक सवारों की पहचान 54 वर्षीय अजय कुमार गुप्ता और 19 वर्षीय शिखर गुप्ता के रूप में की गई है। दोनों उड़ीसा की ओर से नांनगुर की तरफ जा रहे थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़। @mayandana-com

सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आड़ावाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने चावल को वहां से हटाया। इसके बाद नीचे दबे मृतकों को बाहर निकाला गया। नेशनल हाइवे के बीच में बड़ा हादसा होने के कारण यातायात भी बाधित रहा। घटना के बाद से जहां ट्रक चालक व परिचालक दोनों मौके से भाग निकले। शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों की जानकारी लेने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *