• Tue. Jan 6th, 2026

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Pendra News: अवैध भंडारण करने पर 319 क्विंटल धान को किया जब्त

पेण्ड्रा | समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के साथ ही अवैध रूप से धान के भंडारण व परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव, आशीष पांडेय और मंडी सचिव ध्रुवकुमार कैवर्त के संयुक्त दल ने निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से भंडारित व स्टाफ से अधिक धान की जब्ती की कार्रवाई की।

बुधवार को देवरगांव के आड़त में स्टॉक से अधिक 655 बोरी (मात्रा 295 क्विंटल) धान पाए जाने पर जब्त किया गया। इसी तरह बुधवार को गुप्ता ट्रेडर्स पुरानी बस्ती पेण्ड्रा में आकस्मिक निरीक्षण करने पर 60 बोरी धान (मात्रा 24 क्विंटल) अवैध भंडारण पाए जाने पर जब्त किया गया। दोनों प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

-जितेंद्र वासुदेव, खाद्य निरीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *