शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे नहीं मिलने पर एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामला गौरेला के करंगरा गांव का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराबी पति ने शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगे इसपर पत्नी ने शराब ले लिए पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद हैवान बने पति ने जलाऊ लकड़ी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से अपना गला भी काटने की कोशिश की।
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि 13 नवंबर को भूप सिंह बैगा शराब के नशे में घर पहुंचा। इसके बाद वह अपनी पत्नी सेम बाई से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। इस दौरान पत्नी ने त्योहार में कुछ सामान लेने की वजह से पैसे नहीं होने की बात कही। और रुपए देने को मना किया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि भूप सिंह ने आंगन में रखे जलाऊ लकड़ी से सेम बाई की जमकर पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी पति का जब नशा उतरा तो वो किसी धारदार हथियार से खुद के गले में हमला कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची। जहां लहूलुहान हालात में पत्नी का शव और पास में ही भूप सिंह पड़ा था। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।