बुधवार को राजपुर छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग कार्यालय के सामने तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने एक मानसिक रोगी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी। लेकिन एम्बुलेंस के इंतजार में पीड़ित सड़क पर घंटों तड़पता रहा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को पिकअप वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
मामले पर पुलिस ने बताया कि ग्राम परसागुड़ी निवासी 45 वर्षीय मानसिक रोगी भीस्कु चेरवा को तेज रफ्तार पिकअप चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद उसके ऊपर वाहन चढ़ाते हुए फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी मगर एम्बुलेंस के नहीं आने पर घायल सड़क पर घंटों तड़पता रहा। पुलिस को सूचना बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।