पेंड्रा में रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद जीपीएम जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने पटवारी को निलंबित किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “किसान से घूस लेते पटवारी का वीडियो वायरल’ की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन से सामने आए तथ्य के आधार पर तहसील पेण्ड्रा में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। यह वायरल वीडियो 21 व 22 नवंबर 2023 से सिद्ध हुआ है।”
इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि “हलका पटवारी विजय प्रताप सिंह तहसील पेण्ड्रा का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। हल्का पटवारी विजय प्रताप सिंह का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उलंघन है। साथ ही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण व अपील) नियम-1966 के तहत दण्डनीय है।”
कलेक्टर ने हल्का पटवारी विजय प्रताप सिंह तहसील पेण्ड्रा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। निलंबन अवधि में पटवारी विजय प्रताप सिंह का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला जीपीएम में नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।