सोमवार की सुबह 11 बजे तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट गड्ढे में जा गिरी। वाहन में करीब 12 लोग सवार थे। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने बताया कि बोलेरो सवार जिले के पेंड्री तालाब से नहाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान सुबह 11 बजे बोलेरो क्र. सीजी 11 एएम 6345 मुंगेली स्थित टोल प्लाजा बरदुली के पास पहुंचा ही थी, कि वाहन चालक की लापरवाही की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से 10 फीट गड्ढे में जा गिरी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बोलेरो में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। वही सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।