शराब के नशे में बुजुर्ग ने पिया कीटनाशक, गांव भर में घूम-घूमकर बताया- मैंने जहर पी लिया है, 5 दिन चला इलाज, फिर मौत
रायगढ़ के चंद्रपुर के नवापारा में एक बुजुर्ग ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया। इसके बाद गांव भर में घूम-घूमकर सभी लोगों को बताया कि मैंने जहर पी लिया है। मौत निश्चित है। गांव वालों ने उसकी बातों को मजाक में लेते हुए टाल दिया। आखिर में उसकी मौत हो गई। चंद्रिका यादव (55) मजदूरी का काम करता है। 8 अक्टूबर की सुबह नशे की हालत में सुबह से घूम रहा था। लोगों को जानकारी देने के बाद जब उसने उल्टी की तो मुंह से झाग निकला। परिजन तुरंत चंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पांच दिन लगातार इलाज के बाद आखिरकार बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मामला दर्ज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।