छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक पुलिसकर्मी परिवार के एक सदस्य ने डाक पार्सल के जरिए एक स्मार्टवाच जालौन भेजी। काफी समय बीतने पर भी घड़ी पते पर नहीं पहुंची। ऑनलाइन ट्रेकिंग के बाद जब डाकिए से संपर्क किया तो वह बदतमीजी करने लगा। इसकी शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने डाकिया के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिसकर्मी ने अपने रिश्तेदार को स्मार्ट वाच बतौर गिफ्ट भेजी थी। 2 नवंबर को स्पीड पोस्ट के जरिए डाक विभाग से घड़ी भेजी गई। लेकिन पार्सल पते पर नहीं पहुंचा। ऑनलाइन ट्रेकिंग और टोल फ्री नंबर से पता किया तो जानकारी मिली कि पार्सल 17 नवंबर को डिलीवर हो चुका है। हालांकि पते पर पार्सल पहुंचा नहीं था। जालौन के डाक विभाग से संपर्क कर डाकिए से बात की गई। इस दौरान डाकिए ने अभद्रता की। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।