रायगढ़ के धरमजयगढ़ के ग्राम नकना (डुमरपारा) में रुपए चुराने के संदेह पर 15 नवंबर को पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले युवक को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
धरमजयगढ़ के ग्राम नकना (डुमरपारा) में महिला की हत्या की 16 नवंबर को सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी, लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था। पुलिस को आरोपी की चाची ललिता बिरहोर ने बताया था कि 15 नवंबर की शाम वह अपने भतीजे राकेश बिरहोर की पत्नी गीता बिरहोर से बात कर रही थी, तभी राकेश वहां पहुंचा और मोबाइल और रुपए चुराने का आरोप लगाकर गीता से झगड़ा करने लगा। उसने गीता को घसीटकर कमरे में बंद किया और डंडा लाकर उसकी पिटाई की। चाची ललिता ने रोका पर वह नहीं माना। उसने रसोई में रखे करछुल से गीता के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गीता की मौत हो गई। राकेश जंगल की ओर भाग गया। राकेश को शक था कि मोबाइल के कवर में छिपाकर रखे 500 रुपए गीता ने चुराए थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राकेश गांव के जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा और उसे गिरफ्तार किया गया।