उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ANI पॉडकास्ट में राज्य के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, विपक्ष पर तीखे हमले किए और औरंगजेब-बाबर जैसे मुगल आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। बुलडोजर एक्शन से लेकर संभल मामले तक, योगी ने हर सवाल का बेबाक जवाब दिया। आइए, उनके इस साक्षात्कार की प्रमुख बातों को विस्तार से जानते हैं।
बीजेपी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां: जनता का समर्थन सबसे बड़ी जीत
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता की संतुष्टि ही सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों में उत्तर प्रदेश में कृषि, युवा, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश जैसे क्षेत्रों में व्यापक काम हुआ है। योगी ने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों से जनता का विश्वास मिला, जो किसी भी सरकार के लिए सबसे मूल्यवान उपलब्धि है।
तीसरी बार सत्ता में आने की तैयारी? योगी आदित्यनाथ का जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश करेंगे, तो योगी ने साफ कहा, “मैं नहीं, हमारी पार्टी कोशिश करेगी।” अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने पार्टी की एकता पर जोर देते हुए कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता इस पद के लिए योग्य हो सकता है और यह फैसला पार्टी करेगी। उनका यह बयान संगठनात्मक अनुशासन को दर्शाता है।
औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों को खुली चुनौती
समाजवादी पार्टी के नेता के औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर योगी ने तंज कसा कहा, “जैसे आदर्श, वैसा चरित्र।” उन्होंने औरंगजेब और बाबर जैसे आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को सीधी चेतावनी दी। योगी ने कहा, “जो लोग ऐसा करते हैं, वे उत्तर प्रदेश आएं, उनका इलाज हम करेंगे।” साथ ही, उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को दोहराते हुए कहा कि राज्य में मुस्लिम समुदाय पूरी तरह सुरक्षित है।
बुलडोजर एक्शन पर योगी का दमदार जवाब
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उठे सवालों पर योगी ने कहा, “जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा।” उनका यह बयान कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी सख्त नीति को दर्शाता है। योगी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
संभल मामला: 64 तीर्थ स्थलों को उजागर करने का संकल्प
संभल मामले पर बोलते हुए योगी ने कहा कि अब तक 54 तीर्थ स्थल खोजे जा चुके हैं और कुल 64 स्थलों को दुनिया के सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम सभी तीर्थों को बाहर निकालेंगे और दिखाएंगे कि संभल में क्या हुआ था।” यह बयान उनकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

विपक्ष पर तीखा प्रहार: राणा सांगा को गद्दार कहने पर भड़के योगी
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर योगी ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने विपक्ष की इस टिप्पणी को ऐतिहासिक गौरव के खिलाफ हमला करार दिया। योगी का यह रुख उनके मजबूत नेतृत्व और सांस्कृतिक सम्मान को दर्शाता है।
योगी आदित्यनाथ का यह साक्षात्कार उनकी बेबाकी और आत्मविश्वास को उजागर करता है। चाहे सरकार की उपलब्धियां हों, बुलडोजर नीति हो या विपक्ष पर हमला, उन्होंने हर मुद्दे पर स्पष्ट और सशक्त रुख अपनाया। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनकी यह शैली उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित करती है।