व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षा 15 अक्टूबर को ली जाएगी। इसमें 8560 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे की परीक्षा में 7412 और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में 1148 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र और द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
पहली पाली में सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार कोरबा के लिए पीएमजीएसवाय कोरबा के सहायक अभियंता प्रदीप साहू, डाइट जिला जेल के पीछे के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय के प्राचार्य गौरव शर्मा। शासकीय पीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा के लिए प्रबंधक उद्योग व व्यापार केंद्र कोरबा टीके राठिया और सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर कोरबा के लिए व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल टीडी टोण्डे को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह अन्य परीक्षा केन्द्रों के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।