• Tue. Oct 15th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Korba News: 21 जनवरी से 6 फरवरी तक कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर के बीच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द, कन्फर्म सीट वालों को भी होगी परेशानी

korba railway stationkorba railway station

ट्रेन में सफर करने वाले किसी न किसी रूट के यात्रियों की परेशानी लगातार ट्रेनों के रद्द करने से बढ़ रही है। जिन लोगों ने अपनी यात्रा की दो महीने पहले से तैयारी कर रखी है और उन्हें कन्फर्म बर्थ मिल गया है, ऐसे लोगों की यात्रा की तिथि में ट्रेन रद्द होने से मुसीबत काफी बढ़ जाती है। इस तरह की समस्या से नए साल में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों को जूझना पड़ेगा, क्योंकि यह गाड़ी 21 जनवरी से 6 फरवरी कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

बता दें कि भोपाल रेल मंडल के बुदनी-बारखेड़ा के बीच तीसरी लाइन शुरू की जानी है। इसके चलते उक्त रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इस वजह से गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 6, 7, 8 दिसंबर व 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 8, 9, 10 दिसंबर को रद्द कर दिया है। अभी रद्द होने की यह तिथि आई भी नहीं है कि इस गाड़ी को नए साल में 16 दिन तक रद्द करने की घोषणा कर दी है।

इस बार इस गाड़ी को इसलिए रद्द किया है क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके चलते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 12 जोड़ी गाड़ियों का फेरा रद्द कर दिया गया है। कोरबा से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 21 जनवरी से 4 फरवरी, 2024 तक तथा अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 जनवरी से 6 फरवरी तक नहीं चलेगी। उक्त अवधि की जिन यात्रियों ने कन्फर्म टिकट ले रखे हैं उन्हें अपनी यात्रा की तिथि परिवर्तित करने मजबूर होना पड़ेगा या फिर जरुरी होने पर सड़क मार्ग या हवाई मार्ग का विकल्प अपनाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *