• Sat. Dec 21st, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Minor raped after feeding sleeping pills, police arrested

नींद की दवा खिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खाने में नींद की गोली मिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद फरार आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के गांव का है। पुलिस से मिली के अनुसार टूंड्रा निवासी दिलेश्वर उर्फ निर्मल महंत (26 वर्ष) शिवरीनारायण के एक आश्रम में 7-8 साल से काम करता था। टीआई अशोक द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता के मां, बाप नहीं होने के कारण वह अपने भाई के साथ रहती थी। उसका भाई कमाने खाने के लिए गुजरात गया तो अपनी बहन को उसी युवक के घर में छोड़कर गया। बाद में युवक की नीयत बिगड़ी तो उसने किशोरी को खाने में मिलाकर नींद की गोली खिला दी और जब वह सो गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का भाई जब वापस लौटा तो किशोरी ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। उसके भाई ने आरोपी दिलेश्वर को बुलाकर पूछताछ की तो पहले तो वह घटना से मना करता रहा। बाद में वह गांव से भाग गया। इसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा धारा 376 (च) भादवि और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। युवक ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। साइबर सेल ने उसे राडार पर रखा था, बीच बीच में वह अपना मोबाइल चालू करता था, उसी से मिले लोकेशन के आधार पर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *