• Wed. Sep 11th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Janjgir: सड़क हादसे में 3 साल की मासूम समेत 3 की मौत से गमगीन हुआ कोनारगढ़

मौके पर जुटी लोगों की भीड़।मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में तीन साल की मासूम बच्ची का जन्मदिन मनाने नाना, नानी और मामा उसे लेकर परसाद जा रहे थे। गांव पहुंचने से करीब पांच किमी पहले ही लाफार्ज मोड़ के पास पीछे से आ रहे सीमेंट फैक्ट्री के लिए संचालित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवारों को कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल महिला को बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

हादसे के बाद दोपहर के 1.30 बजे से ग्रामीणों ने 11 घंटे सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया, साढ़े तीन लाख मुआवजा और एक को सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी देने पर रात 2.30 बजे एडीएम ने समझौता कराया उसके बाद रास्ता बहाल हुआ।

जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम कोनारगढ़ के रामकुमार कश्यप(60), उनकी पत्नी सतरूपा कश्यप (55), बेटे चंद्रप्रकाश कश्यप(19) और अपनी पोती आशा(3) को लेकर एक ही बाइक में सतरूपा के मायके परसदा में आशा का बर्थ डे मनाने के लिए जा रहे थे। बाइक चंद्रप्रकाश कश्यप चला रहा था। ये लोग लाफार्ज मोड़ में घुसे ही थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे सभी गिर गए, मौके पर ही रामकुमार, चंद्रप्रकाश और आशा की मौत हो गई। वहीं सतरूपा कश्यप का सिम्स बिलासपुर में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *