बेलगहना चौकी क्षेत्र शक्तिबहरा गांव में एक युवक ने पीट-पीटकर अपनी मां को मार डाला। बेटे ने मां के चरित्र पर शंका करते हुए उसके ऊपर लकड़ी के बेट से हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत दिनेश कोल ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि आरोपी शनि कोल (24) अपनी के चरित्र के ऊपर शंका करता था। रविवार की रात 8 बजे आरोपी ग्राम सक्तिबहरा निवासी शनि कोल अपनी मां सुमन बाई कोल (55) वर्ष के ऊपर लकड़ी के बेट से हमला किया। इससे सुमन बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी शनि कोल को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। वहीं हमले के दौरान उपयोग किए गए लकड़ी के बेट के भी जब्त किया है।